15 Aug 2020 - Happy Independence day shayari in Hindi 2020

Independence day shayari in Hindi 

15 Aug 2020 - Happy Independence day shayari in Hindi 2020
Happy Independence Day



Independence Day ( 15 Aug ) is an important day for all Indians. It is celebrated as a national holiday by the people of India commemorate independence from Britain. 

On this day people of India pay tribute to Leaders because of whom we get our freedom back and India Became free forever. Our Leaders like Mahatma Gandhi, Jawahar Lal Nehru, Shaheed Bhagat Singh, Lal Bahadur Shastri sacrificed their life to make India Independent.

On this day people watch Patriotic movies, listen to Deshbhakti songs, Children in school and colleges participate in a different competition, give a speech on independence day, give performances to teach us the meaning of the day

Jawahar Lal  Nehru became the first Prime Minister of India after Independence on 17 August 1947 by raising the  Indian Flag on Lahore Gate of Red Fort in Delhi.

This marvel is trailed by other Resulting Prime Minister of India Where banner lifting Functions, marches saturated by the 21 guns, and other cultural events are organized,.

On  15 Aug at 12 pm, Pandit Jawahar Lal Nehru has declared the freedom of India by pursuing out with his speech "Trust with destiny ". He said that after long years of slavery it is the time to take the pledge and let our country succeed.

India is a place where a large no. of individuals live together whether they have a place wit different religions or societies common this special event with great joy. On this day Being an Indian, We should make a vow to keep ourselves stead. fast and energetic o save our motherland.
 
Here are Happy Independence day shayari in Hindi 2020 , independence day lines in hindi
,73rd independence day images , independence day in hindi

Independence day shayari in Hindi 


Happy Independence day shayari in Hindi 2020


भारत की पहंचान हो तुम
जम्मू की जान हो तुम
सरहद का अरमान हो तुम
दिल्ली का दिल हो तुम
और भारत का नाम हो तुम

Happy Independence Day


ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.


सुन्दर है जग में सबसे
नाम भी न्यारा है
जहां जाति भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा है
निश्चल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

15 Aug 2020 - Happy Independence day shayari in Hindi 2020
15 Aug 2020 - Happy Independence day Shayari in Hindi 2020



चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलों में थी वो ज्वाला याद करलें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनेरे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बंधाई.



खून से खेलेंगे होली
अगर वतन मुश्किल में है
सरफरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
बोलो मेरा भारत महान



इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
जय भारत।

Shayari For Independence Day in Hindi


कीमत करो शहीदों की,
वो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति,
 नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति…

Independence Day Ki Shayari




मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं,
हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश.

Independence Day Par Shayari


देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है




मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ!



ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलों सीमा पर वीरों ने है प्राण गवाएं,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के फिर न आये…



जिन्हें मोहब्बत है देश से, वो वतन के लिए अपना खून बहाते हैं,
दुश्मनों से लड़ कर जानते हैं, देश को बचाते है,
वतन के लिए हंसते हंसते प्राण निछावर कर जाते हैं.


15 Aug 2020 - Happy Independence day shayari in Hindi 2020
Happy Independence day Shayari in Hindi 2020



कुछ नशा तिरंगा की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।

Happy Independence Day


हमारे व्यक्तित्व की पहचान,
हमारे देश भारत से हैं,
हम सब भारतीय हैं.

Happy Independence Day



जो देश के लिए मर मिटे,
उनको मेरा आखरी सलाम है,
अपने लहू से जमीन को सींचा
उन वीर सपूतों को मेरा सलाम है..



लहू से खेलेंगे होली,
अगर हमारा देश मुश्किल में है
सरफ़रोशी हर वक्त हमारे दिल में है
यह जमीन हमारी है पर हम इसके.



जज्बे में जुनून है और आंखों में है चमक,
दुश्मन भी थर्र थर्र कांपे जब देश के जवान जाते हैं धमक…
.
Indian Independence Day



दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है!!




ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
सोने के कफ़न में लिपट मरे शशक के,
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता!!
\
Indian Independence Day


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।




ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!

Indian Independence Day



वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दिवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!





काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

Indian Independence Day







इस देश के रखवाले हैं हम
शेर का जिगर रखने वाले हैं हम
मृत्यु से नहीं डरते हैं हम
क्योंकि इस जमीन की मिट्टी में पले हैं हम….



ऐ मेरे भारतवासी कितना भी तुम लगा लो नारा
एक दिन आएगा ऐसा जब तुम्हारी परीक्षा होगी देश के लिए,
पर यह कभी नहीं भूलना सीमा पर सुरक्षा देने वाले
ऐसे भी होते हैं जो कभी लौट कर नहीं आते.

Indian Independence Day



हमारा “भारत” महान था,
महान है और महान रहेगा,
बुलंद होगा हौसला सब के रगों में
तो एक दिन दुनिया भी जय हिन्द कहेगा.



न पूछो दुनिया को,
क्या हम सबकी कहानी है,
हमारी पहचान सिर्फ ये है,
की हम सब सिर्फ भारतवासी हैं…

Shero Shayari on independence day in hindi




मेरे देश तुझको सलाम है मेरा,
जब तक जियो जुबा पे नाम हो तेरा,
जमीन मिले तो तिरंगा आखिरी लिबास हो मेरा।



यह दुनिया एक दुल्हन है.
दुल्हन के माथे पर है एक बिंदिया

I Love My India


खुशकिस्मत हैं वो जो वतन पर मरता है,
मरकर भी वो लोग शहीद हो जाता है,



मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।



 ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…


Azadi Shayari on independence day in hindi



जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को

चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है




 वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है



हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे



 है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!




 है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!




 लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.


Deshbhakt Shayari on independence day in hindi



 देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है




 दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!


Happy Independence Day Quotes in Hindi 


यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ? 

Indian Independence Day!!

बंदूकें महत्त्व में सिर्फ संविधान से कम होती हैं; वे लोगों की स्वतंत्रता का दांत होती हैं – जार्ज वाशिंगटन 

Indian Independence Day!!

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है. – महात्मा गाँधी 

Indian Independence Day!!


Happy Independence Day Wishes in Hindi 


ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है – कार्ल मार्क्स

Indian Independence Day

स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ 

Indian Independence Day


दिखावटी देशभक्ति के पाखण्ड से बचिए – जार्ज वाशिंगटन 

Indian Independence Day




Post a Comment

0 Comments